र्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को खराब फार्म का नुकसान उठाना पड़ा है। वे बैटिंग रैंकिंग में 2 स्थान नीचे फिसल गए हैं। वर्तमान में उनके 676 रेटिंग अंक हैं और वे 14वें नंबर पर हैं। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (642) तीन स्थान के नुकसान के साथ 19वें नंबर पर आ गए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (732) नौवें नंबर है। इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत को तीन रेटिंग पॉइंट का फायदा मिला। लेकिन 6वें नंबर पर ही रहे। पंत के 797 अंक हैं।
ये हैं नंबर-1
टेस्ट रैंकिंग के टॉपर्स की बात करें तो बैटिंग और बॉलिंग में कंगारुओं का कब्जा है, जबकि ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भारतीय का कब्जा है। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (936) दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज हैं। जबकि पैट कमिंस (880) के पास बॉलिंग का ताज है। वहीं, भारतीय ऑलराउंडर्स रविंद्र जड़ेजा (369) नंबर-1 ऑलराउंडर हैं। रविचंद्रन अश्विन 343 के साथ उनका पीछा कर रहे हैं। अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के अहम मौके पर नाबाद 42 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। जिसका उन्हें फायदा मिला। वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे।