UPSSSC Recruitment 2023 Upcoming Vacancies | Latest Job Notification @upsssc.gov.in 7000 पदों पर भर्तियां, PET के अभ्यर्थी करेंगे आवेदन, कार्यक्रम किया घोषित देखें पूरी जानकारी

UPSSSC Recruitment 2023-

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मार्च से नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करेगा जिसमें 7000 से अधिक पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन किए जाएंगे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मार्च से नई भर्तियों का प्रक्रिया शुरू कर देगा जिसमें 7000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जाएंगे आयोग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है भर्तियों के लिए पेट 2022 उत्तीर्ण कर चुके छात्र पात्र माने जाएंगे आयोग सबसे बड़ी भर्ती कनिष्ठ सहायक के 5000 पदों पर करेगा इनमें सिंचाई विभाग व राजस्व परिषद के 1000 पद हैं आईसीडीएस के करीब 800 पद बताए जा रहे हैं इसके अलावा अन्य विभागों के पद हैं आयोग ने विभाग बार पदों का मिलान करा लिया है जिन विभागों के प्रस्ताव की कुछ खामियां रह गई है उसे दूर कराया जा रहा है आयोग चाहता है कि कनिष्ठ सहायक के पदों पर सबसे भर्तियां करते हुए विवाह को विभागों को चयनित के आवंटन की सूची भेज दी जाए

UPSSSC ONLINE FORM 2023
EVENTDETAILS
Total Posts7000+
Age Limit18-40 Years
UPSSSC SalaryUp to Rs 1,12,400/-
Qualification10th, 12th, UG & PG
Selection ProcessWritten Exam, Skill Test, Interview (If Required)
Application FeesRs. 25/- to Rs.185/-
Job TypePermanent
Job LocationUttar Pradesh

 

ग्राम पंचायत अधिकारी के 1400 पदों पर भर्ती-

इसके अलावा ग्राम पंचायत अधिकारी के 1400  और गन्ना पर्यवेक्षक के करीब 900 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा आयोग के पास 15000 से अधिक पदों पर भर्ती का अधियाचन यानी प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं इसका मिलान कराया जा रहा है सामान्य योग्यता वाले पदों का विज्ञापन एक साथ निकाला जाएगा जिसमें अभ्यार्थियों को बार बार आवेदन न krna ho अभ्यर्थियों के साथ आयोग को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

 

TOP UPSSSC UPCOMING VACANCY 2023
POST NAME*Vacancy
UPSSSC PET -2023NA
UP Lekhpal (यूपी लेखपाल)4000+
Clerk (लिपिक)7000
Irrigation Department (सिंचाई विभाग)1400+
Nagar Nigam (नगर निगम)7529
ANM9212
Revenue Inspector (राजस्व निरीक्षक)465

 

यूपी ट्रिपल एससी निकालेगा 3436 पदों पर भर्ती 906, वैकेंसी के लिए पेट score की जरूरत नहीं-

आपको बता दें कि यूपी सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों में समूची के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए टीईटी परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया गया था राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा तिथि 2022 के लिए इस बार करीब 3700000 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था परीक्षा में करीब 67 फ़ीसदी अभ्यर्थियों ने भाग लिया और 33 फ़ीसदी ने परीक्षा छोड़ दी कुल 25,11,968 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी/

UPSSSC Online Form 2023: Fees
CategoryAge Relaxed
General/EWSRs.185/-
OBCRs.185/-
SCRs.95/-
STRs.95/-
Physically HandicappedRs.25/-

UPSSSC Recruitment 2023

UPSSSC Recruitment FAQs

Q-What is the full form of UPSSSC?UPSSSC stands for Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission [उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)].

Q-What are some govt jobs that come under UPSSSC?Jobs like – Lekhpal, Auditor, VDO, Clerk, and Mandi Inspector comes under UPSSSC.

Q-What is the Age Limit for UPSSSC?18 to 40 years, age relxations as per govt norms.

Q-What are the selection norms for UPSSSC?The selection process includes prelims, mains, interview,s, and documents verification. For group C and group D posts there will be no interview.

Q-What is the salary range for th UPSSSC?Monthly Salary range – Rs.21,000/- to Rs.85,000/-

 

IMP. LINK UPSSSC 2023-

Apply onlineclick now
Download notificationsclick now

Leave a Comment