दोस्तों आपको बताना चाहूंगा बहुत लोगों को कन्फ्यूजन है कि क्या UP Government Allow Btech in UP JE Recruitments उत्तर प्रदेश में B.Tech वाले जेई के फॉर्म भर सकते हैं या नहीं भर सकते हैं उसकी पूरी जानकारी हम आपको बताने वाले हैं कि मामला आखिर क्या है.
UP Government Allowed B.Tech For JE Posts
दोस्तों आपको बताना चाहूंगा बीटेक डिग्री जो है इसको बहुत सारे एग्जाम वालों ने अलाउड किया हुआ था जैसे PGCIL and other more और भी बहुत सारे ऐसे डिपार्टमेंट है जिन्होंने अलाव किया हुआ था
इसमें एक सबसे बड़ी बात यह भी है डिपार्टमेंट को बहुत नुकसान होता था lower पोस्ट के लिए जब बी टेक वाले फॉर्म भरते थे और सिलेक्शन लेने के बाद फिर उस नौकरी को छोड़ देते थे जब उन्हें एक बड़ी नौकरी मिल जाती थी जिससे डिपार्टमेंट को हमेशा लॉस होता था इसी वजह से बहुत सारे विभाग भर्ती से btech को हटा दिया गया.
अन्य राज्यों में क्या है हाल-Allow Btech in UP JE Recruitments
राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, आंध्रप्रदेश हिमाचल प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश में अवर अभियंता /कनिष्ठ अभियंता की भर्ती में बीई और बीटेक की डिग्रीधारियों को योग्य माना जाता है.
केंद्र सरकार की एसएससी जेई और रेलवे जेई में हमेशा से बीटेक की डिग्री को उनकी तकनीकी दक्षता के अनुरूप मान्यता मिलती रही है. लखनऊ मैट्रों और नोयेडा मैट्रों में भी बीटेक धारकों को परीक्षा देने की स्वीकृति प्राप्त है.
एसएससी जेई और रेलवे जैसे एग्जाम में अधिकतर जो सिलेक्शन होता है वह आपका बी टेक वालों का होते हैं डिप्लोमा वाले बहुत ही कम यहां पर सिलेक्शन ले पाते हैं जिसकी वजह से डिप्लोमा वालों का काफी नुकसान होता है.
क्या है मामला-Allow Btech in UP JE Recruitments-
दरअसल उत्तर प्रदेश में राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा में बीटेक की डिग्री वाले युवाओं को मान्य नहीं किया जा रहा है. जेई (junior engineer) की भर्ती के लिए डिप्लोमा धारी (diploma holder) युवाओं को मान्य किया गया है.
इसको लेकर विवाद चल रहा है. छात्रों का तर्क है कि अवर अभियंता (Je) से सहायक अभियंता(Ae) के पद पर प्रमोशन के लिए 50 फीसदी सीटों का आरक्षण का प्रावधान है.
एक तरफ प्रमोशन के लिए सहायक अभियंताओं की रिक्तियों को भारी संख्या में डिप्लोमा होल्डरों से भरा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ अवर अभियंता भर्ती परीक्षा में बीटेक धारियों (BTECH) को परीक्षा देने से रोका जा रहा है. जबकि केंद्र की जेई की भर्ती में बीई और बीटेक मान्य है.
इसको लेकर यूपी का यूथ टिविटर पर जंग छेड़े हुए है. टिविटर पर #Allow_Btech_in_UP_JE ट्रेंड कर रहा है. यूपी के छात्रों का कहना है कि क्या ये मेरी गलती है कि में यूपी में रहता हूं, या यहां से इंजीनियरिंग की है.
यूपी से पास आउट लाखों बीटेक-बीई डिग्रीधारियों के पास सरकारी नोकरी के लिए एकमात्र पद सहायक अभियंता का ही होता है, सरकार ने इस पद से भी बाहर कर दिया है.
ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में बेरोजगार इंजीनियर किस प्रदेश जाये. युवाओं के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग कर 18 हजार से ज्यादा टिविट कर दिए है. इस मामले में कुछ राजनेता और समाजसेवियों ने छात्रों के पक्ष में टिविट किए है.
Can B Tech student apply for junior engineer?
अभी हाईकोर्ट के तरफ से कोई solid बात नहीं की गई है सिर्फ हाईकोर्ट के द्वारा ही आदेश दिया गया है लेकिन यहां पर डिप्लोमा के जो संगठन है इसका खुलकर विरोध बहुत ही जल्द कर देंगे.
जैसे ही किसी भर्ती में आवेदन मांगा जाएगा वैसे ही आंदोलन बहुत बड़े लेवल पर पहुंच जाएगा और जिसके बाद भर्ती होगी आपकी लटक जाएगी जिसके वजह से फिर से सुनवाई होगी और फैसला फिर वही आएगा की डिग्री को अलाउड न किया जाए.
UPPCL JE B Tech–
बिजली विभाग भर्ती में जेई के पद के लिए बीटेक डिग्री को अलाउड नहीं किया जाएगा क्योंकि बिजली विभाग भर्ती में पहले से ही असिस्टेंट इंजीनियर की वैकेंसी आती है.
हालांकि आपको बता दें बी टेक वाले काफी विरोध प्रदर्शन करेंगे लेकिन फिर भी यूपीपीसीएल इनकी बात नहीं मानेगा और ना ही उत्तर प्रदेश की सरकार भी इस बात को मानेगी
दोस्तों आपको बता दूं कि बहुत ऐसे भर्ती में बीटेक के लिए अलग पद, डिप्लोमा वालों के लिए अलग पद आते हैं और आते रहेंगे कुछ ही पद में सिर्फ b.tech अलाउड को अलाउड किया जाएगा सभी पदों में अलाउड नहीं किया जाएगा. हाई कोर्ट फैसले के आधार पर सिर्फ यही बात आ सकती है.