‘गदर’ की अपार सफलता के पूरे 22 साल बाद अब गदर का सीक्वल आ रहा है.
फिल्म के कई ऐसे शानदार कैरेक्टर हैं जो कि आज हमारे बीच नहीं रहे हैं. जिनमें से एक अहम किरदार है सकीना उर्फ अमीषा पटेल के अब्बू यानी कि अमरीश पुरी का किरदार. जो कि ‘गदर 2’ में नजर नहीं होगा.
12 जनवरी साल 2005 को अमरीश पुरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऐसे में इस फिल्म में उनकी कमी काफी खलेगी.
Fill in some text
‘गदर’ का ये सीक्वल यानी ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है
साल 2001 में कुल 78 करोड़ रुपयों की कमाई कर इस फिल्म ने रिकॉर्ड कायम कर दिया था.
गदर 2’ में विलेन का जो इतने अहम रोल में मनीष वधवा नजर आने वाले हैं,
इस बार गदर2 काफी धमाल मचाएगी बॉक्स ऑफिस पर क्योंकि इस बार स्टोरी काफी अच्छी हैt
हो सकता है गदर2 काफी सारे रिकॉर्ड खड़ी कर सकती है और सनी देओल का कैरियर फिर से चमक जाएगा